विधानसभा क्षेत्र इटावा सदर के नगर स्थित मोहल्ला पुरविया टोला में शोक की लहर दौड़ गई, जब जगदीश बाबू गुप्ता की भाभी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जानकारी मिलते ही सदर विधायक सरिता भदौरिया अपने कार्यकर्ताओं के साथ शोकग्रस्त परिवार के आवास पर पहुंचीं।

विधायक ने परिजनों से मिलकर उनकी व्यथा सुनी और इस कठिन घड़ी में ढांढस बंधाया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि प्रभु उन्हें अपने चरणों में स्थान दें तथा परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

