वृंदावन गार्डन में किशन जी की पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के अनेक सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति रही। समारोह की शोभा बढ़ाने पहुंचे जननायक, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माननीय शिवपाल सिंह यादव ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया और परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इस अवसर पर जिले के कई सम्मानित नेता एवं गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। सभी अतिथियों ने नवविवाहित जोड़े के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और परिवारजनों के साथ आत्मीय संवाद भी किया। कार्यक्रम सौहार्द, उत्सव और पारिवारिक खुशियों से परिपूर्ण रहा।


