राष्ट्र और संस्कृति के लिए सर्वस्व समर्पण करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर नुमाइश ग्राउंड स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया एवं जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने भगवान बिरसा मुंडा के अदम्य साहस, बलिदान और आदिवासी समाज के उत्थान हेतु उनके योगदान को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने भाग लेकर राष्ट्रनायक को अपनी श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

