डीपीएस इटावा के कक्षा 11वीं कॉमर्स के विद्यार्थियों द्वारा “उद्यमिता विकास (Entrepreneurship Development)” विषय पर एक उत्कृष्ट प्रस्तुति का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने रचनात्मकता, कौशल और नवाचार पर आधारित एक आकर्षक ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति दी, जिसने सभी शिक्षकों और सहपाठियों को प्रभावित किया।

विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लेते हुए कई नवोन्मेषी व रचनात्मक विचार प्रस्तुत किए। इस आयोजन ने छात्रों में उद्यमशीलता की भावना, सृजनात्मक सोच और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा दिया, जिससे यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।


