मुस्कुराइए खुलकर यूपीयूएमएस, सैफई के ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग की फैकल्टी द्वारा डीपीएस इटावा के प्री-प्राइमरी विंग के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए दंत परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।

इस इंटरएक्टिव सत्र में बच्चों ने खेल-खेल में दांतों की सफाई और मौखिक स्वच्छता के महत्त्व को समझा। शिक्षकों की देखरेख में छोटे बच्चों ने स्वस्थ दांतों और सुंदर मुस्कान को बनाए रखने के सरल एवं मनोरंजक तरीके भी सीखे।

शीर्षक: यूपीयूएमएस सैफई द्वारा डीपीएस इटावा में दंत परीक्षण शिविर — नन्हे बच्चों को सिखाई गई स्वस्थ मुस्कान की आदतें|


