आज जिलाधिकारी इटावा एवं अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने कई अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को अवगत कराया।

बैठक के दौरान बताया गया कि कुछ वार्डों में बी.एल.ओ. (BLO) अब तक नहीं पहुंचे हैं, जबकि कुछ वार्डों में कार्य अधूरा छोड़ा गया है। इस पर जिलाधिकारी महोदय ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
इसके साथ ही डीएम इटावा ने एक कॉमन हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी, जिस पर BLO से संबंधित समस्याओं या फॉर्म भरने से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाएगा।

