वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपद के सभी थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों का सुरक्षा दृष्टि से निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बैंक प्रबंधकों से सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, गार्ड की तैनाती एवं अलार्म सिस्टम की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही बैंक आने-जाने वाले ग्राहकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

एसएसपी के निर्देशानुसार इस अभियान का उद्देश्य बैंकिंग संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना और किसी भी आपराधिक गतिविधि की रोकथाम सुनिश्चित करना है।

