वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा एवं क्षेत्राधिकारी भरथना द्वारा थाना बकेवर क्षेत्र में देर शाम पैदल गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मुख्य बाजारों, सार्वजनिक स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आमजनमानस को पुलिस की सक्रियता एवं सतर्कता से आश्वस्त किया।
अधिकारियों ने बताया कि त्यौहारों एवं रात्रिकालीन समय में सुरक्षा को लेकर गश्त और चेकिंग लगातार जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में शांति, कानून-व्यवस्था एवं जनसुरक्षा बनी रहे।

