बकेवर:- बकेवर नगर के बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति पर डीएपी खाद की 600 बोरी आने के बाद सोमवार को डीएपी खाद का बितरण पुलिस की मौजूदगी में कराना शुरु किया गया। महिलाओं की लम्बी लाइनें व किसानों की लाइनें लगी हुई हैं।
मौसम के खुलते ही डीएपी खाद के लिए किसान खासेपरेशान नजर आ रहे हैं। एक सप्ताह बाद डीएपी खाद के आने के चलते बकेवर के बहुउद्देशीय किसान सेवा प्राथमिक सहकारी समिति पर लम्बी लाइन देखने को मिली जहां महिलाएं व पुरुष किसानों ने सुबह आकर लाइनें लगाई। और इसके बाद बकेवर थाना पुलिस द्वारा पहुंचकर सचिव राजीव गोयल के द्वारा डीएपी खाद की बोरियां बितरित करनी शुरु कर दी।

देर शाम तक किसानों को डीएपी बितरित की जाएगी। इस डीएपी के लिए लोग एक सप्ताह से खासे परेशान नजर आये वहीं इस समय डीएपी खाद किसानों के किए लिए बहुत जरुरी है क्योंकि गैंहू,बेझर,चना के अलावा आलू की फसल को भी किसान रखेंगे। बारिश होने के चलते किसानों की फसल पिछड़ गयी है। इसके कारण किसान डीएपी खाद के लिए परेशान होकर समिति के चक्कर लगाते देखे जा रहे हैं।

