‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प’ अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक भव्य प्रोफेशनल सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री, एमएलसी एवं कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र प्रभारी अनूप गुप्ता ने की।

कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया एवं जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने भी उपस्थित रहकर सभा को संबोधित किया। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को विस्तार से बताते हुए युवाओं, पेशेवरों और उद्यमियों से देश की आर्थिक प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया।

प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक जनांदोलन है जो भारत को वैश्विक नेतृत्व की ओर ले जा रहा है।” वहीं विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि “पेशेवर वर्ग समाज के विकास की धुरी है, और उनकी सक्रिय भागीदारी से ही आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य साकार होगा।”

इस अवसर पर विभिन्न पेशेवर वर्गों के प्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया और अभियान की सफलता का संकल्प लिया।

