जनसुनवाई एवं जनहित के प्रति संवेदनशीलता प्रदर्शित करते हुए जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा आज थाना सहसों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस (थाना दिवस) में आम जनता की समस्याएं सुनी गईं।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी और एसएसपी ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष, पारदर्शी और न्यायोचित निस्तारण के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक फरियादी को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान मिलना चाहिए। किसी भी प्रकरण में लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस और प्रशासनिक टीम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान थाना क्षेत्र से आए कई शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अधिकारियों ने अधीनस्थ कर्मियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखा जाए।

