वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना एएचटी (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) द्वारा “भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम उन्मूलन जन-जागरूकता अभियान” संचालित किया गया।

अभियान के तहत थाना एएचटी की टीम ने शहर के विभिन्न चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को भिक्षावृत्ति और बालश्रम जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक किया। टीम ने राहगीरों और दुकानदारों से अपील की कि वे बच्चों से श्रम न करवाएं और न ही भिक्षा दें, बल्कि ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

पुलिस कर्मियों ने बच्चों के अधिकार, शिक्षा के महत्व और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से समाज को इन कुरीतियों से मुक्त बनाने का संकल्प लिया। एसएसपी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि समाज में बाल संरक्षण और मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता बढ़े और हर बच्चा शिक्षा व सम्मान का अधिकार प्राप्त कर सके।

