सदर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत स्थित इटावा क्लब में आयोजित एक भव्य वैवाहिक समारोह में समाजिक और राजनीतिक हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला। इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया एवं जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने पहुंचकर बृजमोहन उर्फ बच्चू मिश्रा के सुपुत्र अभिनव मिश्रा को उनके वैवाहिक जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

विधायक एवं जिलाध्यक्ष ने नवविवाहित दंपत्ति के सुखद दांपत्य जीवन की मंगलकामनाएं करते हुए वर-वधू को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिक, व्यापारी वर्ग और भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने नवविवाहित जोड़े को शुभाशीष और उपहार भेंट किए।


