विकास खण्ड बसरेहर की ग्राम पंचायत खेड़ा हेलू में निर्मित अध्ययन केन्द्र का शुभारम्भ माननीय सदस्य, राज्य महिला आयोग पूनम द्विवेदी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी रमेश चन्द्र सहित विभागीय अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

शुभारम्भ के दौरान पूनम द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा ही समाज को सशक्त बनाने का सबसे प्रभावी माध्यम है। ऐसे अध्ययन केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि महिला आयोग सदैव महिलाओं और बालिकाओं की शिक्षा एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने अध्ययन केन्द्र की स्थापना को ग्राम के शैक्षिक विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।

