उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूपीयूएमएस), सैफई के ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अभिज्ञान मानस को एसोसिएशन ऑफ ट्रॉमा एंड ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी (2025) की प्रतिष्ठित फेलोशिप से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान पूरे देश में केवल 12 उत्कृष्ट सर्जनों को प्रदान किया गया है।

डॉ. मानस को ट्रॉमा केयर, पुनर्निर्माण सर्जरी और शैक्षणिक योगदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए यह सम्मान मिला। उन्होंने “पुनर्भवम् एंड मैक्सिलोफेशियल ट्रॉमा गैलरी 2025” सम्मेलन में एक वैज्ञानिक सत्र की अध्यक्षता भी की।

कार्यक्रम का शुभारंभ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा द्वारा किया गया। उन्होंने भारतीय भाषाओं में मेडिकल एजुकेशन को सशक्त बनाने पर बल दिया। वहीं केजीएमयू की कुलपति प्रो. (डॉ.) सोनिया नित्यानंद ने पूरे देश में ओएमएफएस यूनिट्स के विस्तार की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

यूपीयूएमएस के कुलपति डॉ. अजय सिंह ने इस उपलब्धि पर डॉ. अभिज्ञान मानस को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव और पहचान दिलाई है। विश्वविद्यालय परिवार ने इसे यूपीयूएमएस के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण बताया और कहा कि यह उपलब्धि संस्थान की शल्य चिकित्सा नवाचार और शैक्षणिक उत्कृष्टता की परंपरा को और सशक्त बनाएगी।

