भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में आयोजित “मतदाता गहन पुनरीक्षण (S.I.R.) अभियान” की महत्वपूर्ण बैठक में इटावा जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता अपने कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित हुए।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने उद्बोधन देते हुए कहा कि SIR प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य फर्जी और डुप्लीकेट मतदाताओं को सूची से हटाना है, ताकि मतदान प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और विश्वसनीय बन सके।

उन्होंने कहा कि SIR लोकतंत्र की असली ढाल है, जिसके माध्यम से घुसपैठियों और नकली मतदाताओं को बाहर किया जा सकता है तथा सच्चे नागरिकों के मताधिकार को और अधिक सशक्त बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, तथा SIR अभियान के क्षेत्रीय, जिला एवं विधानसभा संयोजक व सह-संयोजक उपस्थित रहे। बैठक में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में SIR अभियान को गति देने और अधिकाधिक मतदाताओं तक जागरूकता फैलाने की रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

