कल दिनांक 02 नवम्बर 2025 (रविवार) को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक थाना बकेवर परिसर में रक्तदाता समूह एवं उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई (इटावा) के रक्त केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान जागरूकता अभियान एवं रक्तदान शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
इस शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के महत्व के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना तथा जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। आयोजन में चिकित्सक टीम द्वारा रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और योग्य व्यक्तियों से स्वैच्छिक रक्तदान करवाया जाएगा।
आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से शिविर में भाग लेकर रक्तदान करने और “रक्तदान – महादान” के संदेश को प्रसारित करने की अपील की है।

