दिनांक 01 नवम्बर 2025 को विकास खण्ड ताखा की ग्राम पंचायत मामन हिम्मतपुर में अध्ययन केन्द्र का शुभारम्भ **मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस अध्ययन केन्द्र के माध्यम से ग्राम के विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु बेहतर वातावरण एवं आवश्यक शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, स्थानीय शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने अध्ययन केन्द्र की स्थापना को ग्रामीण शिक्षा की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।


