समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बैठक कर स्नातक, शिक्षक एवं बीएलए फार्मों की प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

बैठक में उन्होंने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सक्रिय रहकर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाना चाहिए। उन्होंने आगामी चुनावों की दृष्टि से फार्म भरने की प्रक्रिया को समयबद्ध व पारदर्शी ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, प्रदेश सचिव गोपाल यादव, जिला महासचिव वीरू भदौरिया, वरिष्ठ नेता लाखन सिंह जाटव, उदयभान सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष आशीष राजपूत, अनवार हुसैन, डॉ. सुनील यादव, पूर्व प्रत्याशी सर्वेश शाक्य, प्रवक्ता विक्की गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष उमेश राजपूत डुलले, नरेंद्र पाल, किशन यादव, प्रवीन कुशवाह, जय सिंह चौहान, अनिरुद्ध यादव, अरविंद यादव, रवि राजपूत, शेखर राजपूत, राजेश यादव, धर्मेन्द्र चौहान, अंकुर यादव, सोनू परिहार और ब्रजेश लोधी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा कार्यकर्ताओं में एकजुटता बनाए रखने का संकल्प लिया गया।

