उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) में चिकित्सा विभाग के सहयोगी प्रोफेसर डॉ. सुशील कुमार यादव द्वारा लिखित हिंदी भाषा की पुस्तक “इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी (ECG)” का भव्य विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में कुलपति प्रो. (डा०) अजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने इस पुस्तक के माध्यम से चिकित्सा शिक्षा को हिंदी भाषा में उपलब्ध कराने के प्रयास की सराहना की और कहा कि यह कदम चिकित्सा क्षेत्र में भाषा की बाधाओं को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ शिक्षक, अधिकारी एवं छात्र उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. यादव के इस प्रयास को प्रेरणादायक बताया और कहा कि यह पुस्तक न केवल चिकित्सा विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी, बल्कि ईसीजी की जटिल अवधारणाओं को सरल व समझने योग्य बनाने में भी सहायक साबित होगी।

