संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल में आज भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर चित्रकला, पोस्टर मेकिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 9 से 12 तक के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कला और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य एवं निदेशक डॉ. आनंद ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “वे निर्भीक, दूरदर्शी और राष्ट्रीय एकता को एक सूत्र में पिरोने वाले महानायक थे।” डॉ. आनंद ने छात्रों से सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के प्रति समर्पण और एकता की भावना को अपनाने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय में ज्ञान, संस्कृति और एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। विद्यार्थियों ने आकर्षक चित्रों, प्रेरक विचारों, कविताओं और निबंधों के माध्यम से सरदार पटेल के योगदान को याद किया।
निबंध प्रतियोगिता में मयंक, अंश यादव, अंश पटेल, कुश कुमार, तृप्ति यादव, वंशिका शर्मा, यशस्वी, प्रियांशी यादव, लक्ष्मी, निष्ठा यादव, यशिका पाल, साइमा, समीक्षा, यांशिका सिंह, काव्या शाक्य, आराध्या यादव, अन्वी, शिखा और प्रतीक्षा त्रिपाठी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में वैष्णवी चौहान, सरस्वती यादव, वंशिका माथुर, दीपांशी वर्मा, रौनक, अंकिता वर्मा, जान्हवी यादव, मुस्कान, सृष्टि यादव, काविका बाजपेई, महिमा वर्मा, शुभि तोमर, अदिति, निष्ठा और स्वप्निल सिंह ने अपनी उच्च कोटि की कला का प्रदर्शन कर सराहना प्राप्त की।
प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में वरिष्ठ कला शिक्षक केशव आनंद, सुजाता मेम और डॉ. हेरोल्ड का विशेष योगदान रहा।

