भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भरथना द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता नगर के 15 स्कूलों में आयोजित कराई गई। जिसमें लगभग 1450 जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रमुख रूप से एस0ए0वी0 इण्टर कालेज, होली प्वाइण्ट एकेडमी, पेरामाउंट थियोसोफिकल स्कूल, एम0एस0के0 इण्टरनेशनल स्कूल, एम0एस0के0 इण्टर कालेज नेविलगंज भरथना, एन0एस0बी0 स्कूल, माँ अम्बे पब्लिक स्कूल, जयोत्री एकेडमी, आर्य श्यामा बालिका इंटर कालेज, गुरुनानक जूनियर हाईस्कूल, बालोदय इण्टर कालेज, जनसहयोगी इंटर कालेज मोढी आदि विद्यालयों में यह परीक्षा सम्पन्न हुई। प्रत्येक स्कूल में प्रभारी के रूप में 2-2 परिषद के सदस्यों की उपस्थिति रही। परीक्षा बहुत ही अनुशासनात्मक ढंग से सम्पन्न हुई।

 
                                    


