उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रशांत तिवारी ने विशेष गहन पुननिरीक्षण (SIR) प्रक्रिया शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तिवारी ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी की कठपुतली बन चुका चुनाव आयोग सरकार के दबाव में काम कर रहा है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भी सरकार के दबाव में मतदाता सूची में गड़बड़ियां की गई थीं, लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर पार्टी के बूथ अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं जो बीएलओ के साथ घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच करेंगे।
तिवारी ने कहा कि “काटने और जोड़ने वाले एक-एक वोट पर बूथ अध्यक्ष की नजर होगी।” इसके साथ ही विधानसभा स्तर पर भी निगरानी समितियां गठित की जाएंगी ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस तरह पहले उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में गड़बड़ियां हुईं, अब इटावा में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी अब फ्रंट पर आकर निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगी।

