समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ‘बबलू’ ने आज जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम परसौआ और निलोई में जाकर अपने प्रियजनों को खो चुके शोकाकुल परिवारों से भेंट की और अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा परिवारजनों को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करने की कामना की।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव जनता के सुख-दुख में साथ खड़ी है और ऐसे समय में पार्टी परिवार शोकाकुल जनों के साथ पूर्ण एकजुटता के साथ खड़ा रहेगा।
ग्रामवासियों ने भी जिलाध्यक्ष के आगमन को संवेदनशील पहल बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

