अपराध नियंत्रण की दिशा में लगातार कार्रवाई करते हुए इटावा पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के कब्जे से एक अवैध अधिया राइफल 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई क्षेत्र में गश्त के दौरान की गई, जब आरोपी संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि अपराध और अवैध शस्त्रों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।

