यमुना घाट पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल की स्वर्गीय माता की अंतिम यात्रा संपन्न हुई। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे सहित कई भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे ने स्वर्गीय माता जी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि माता-पिता का साया खोना जीवन की सबसे बड़ी क्षति होती है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।

सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की “ॐ शांति, ॐ शांति, ॐ शांति” का जाप किया।

