दीपावली के पावन अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं निवर्तमान लोकप्रिय सांसद प्रो. डॉ. रामशंकर कठेरिया ने इटावा की जनता को 73 करोड़ रुपये की लागत से बने रामनगर फ्लाईओवर का अनमोल उपहार दिया।

यह फ्लाईओवर उनके सांसद कार्यकाल के दौरान स्वीकृत हुआ था। इसकी नींव भी उन्होंने स्वयं रखी थी और अधिकारियों को छह माह के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। अब फ्लाईओवर शुरू हो चुका है, जिससे लाइनपार क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिल रही है और जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त हो गई है।

स्थानीय नागरिकों ने निवर्तमान सांसद कठेरिया के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पुल इटावा को बिना रुके, बिना थके आपस में जोड़ने का कार्य कर रहा है और जिले के विकास में एक नई दिशा प्रदान करेगा।

