सदर विधानसभा क्षेत्र के कटरा शमशेर खाँ में आयोजित भव्य माता रानी के जागरण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

उन्होंने मंच पर पहुँचकर विधिवत पूजा-अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उपस्थित भक्तों ने माता के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया।

जिलाध्यक्ष ने आयोजन समिति के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में आस्था और एकता का संदेश देते हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

