इटावा जिले के थाना बसरेहर में सम्पूर्ण समाधान दिवस (थाना दिवस) के अवसर पर जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) इटावा ने उपस्थित फरियादियों की समस्याएं सुनीं।
इस दौरान जनता द्वारा प्रस्तुत शिकायतों का निष्पक्ष और न्यायोचित निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच समन्वय बढ़ाना और समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान करना था। फरियादियों ने प्रशासन के सक्रिय रवैये की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान संभव होता है।

