बकेवर:- बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अलग अलग गांवों में मारपीट गाली गलौज करते हुए शान्तिभंग की आशंका के तहत 7 लोगों को थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके उपजिलाधिकारी भर्थना के न्यायालय में पेश किया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बकेवर विपिन मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि
आकाश पुत्र अखिलेश कुमार अखिलेश कुमार पुत्र शोभाराम निवासीगण ग्राम एकघरा, शिवकुमार पुत्र अजब सिंह निवासी व्यासपुर कोठी, लालबहादुर पुत्र स्व0 रामभरोसे ,करन सिंह पुत्र लाल बहादुर ,शिववीर पुत्र लाल बहादुर निवासीगण ग्राम कन्डैया, भूरे पुत्र दशरथ सिंह निवासी ग्राम रमऊपुरा को आपस में लड़ाई झगड़ा व मारपीट कर रहे थे इन सभी को अलग अलग गांवों से शान्तिभंग के तहत गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी भर्थना के न्यायालय में पेश किया गया।

