उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष चौहान ने अपने सम्मानित पदाधिकारियों के साथ व्यासपुरा बकेवर में स्थित °एस° मेमोरियल पब्लिक इंटर कॉलेज का दौरा किया।
इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवकुमार सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष अतुल त्रिपाठी और जिला संरक्षक सुधीर श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। बैठक और मुलाकात का उद्देश्य विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण और विद्यार्थियों की गतिविधियों का अवलोकन करना तथा शिक्षा क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करना बताया गया।
पदाधिकारियों ने विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों से मिलकर उनके अनुभव साझा किए और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन ने प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया।