आगामी विधान परिषद सदस्य चुनाव-2026 के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र के सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में समाजवादी पार्टी की ‘स्नातक एमएलसी चुनाव संगठनात्मक बैठक’ आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप गुरूजी ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन एवं मार्गदर्शन जिलाध्यक्ष अनु गुप्ता ने किया।
बैठक में आगामी स्नातक एमएलसी चुनाव की रणनीति, मतदाता संपर्क अभियान और संगठन की भूमिका पर विस्तृत चर्चा हुई।
एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप गुरूजी ने कहा कि शिक्षित वर्ग समाज के विकास में अहम योगदान देता है, इसलिए स्नातक मतदाताओं तक समाजवादी विचारधारा को प्रभावी ढंग से पहुंचाना आवश्यक है।
जिलाध्यक्ष अनु गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करें और प्रत्येक स्नातक मतदाता तक संवाद स्थापित कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएं। बैठक में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।