वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में अवैध जुआ/सट्टा गतिविधियों पर रोकथाम की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के तहत इटावा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस टीम ने छापेमारी कर जुआ खेल रहे 10 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से ₹55,170 नगद, 52 अदद ताश के पत्ते, 02 टॉर्च तथा 01 गमछा बरामद किया गया।
अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इटावा पुलिस ने बताया कि अवैध जुआ व सट्टा गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।