जिलाधिकारी इटावा और एसएसपी इटावा @BrijeshS_211 ने आज थाना भरथना पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस (थाना दिवस) में जनता की समस्याओं और शिकायतों को सुना।
इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याओं का निष्पक्ष और न्यायोचित निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी और एसएसपी ने कहा कि जनता की शिकायतों का समय पर समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है और इस प्रकार के कार्यक्रमों से जनता और पुलिस के बीच विश्वास मजबूत होता है।
कार्यक्रम में क्षेत्र के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने मुद्दों को अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया।