भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- महाकाव्य रामायण के रचियता आदिकवि महर्षि बाल्मीकि की जयन्ती के अवसर पर पालिकाध्यक्ष सहित अन्य समाजसेवियों ने बाल्मीकि मन्दिर पर पहुँचकर पूजन अर्चन के साथ माल्यार्पण कर उनका जन्मोत्सव मनाया।
मंगलवार की सुबह कस्बा के मुहल्ला गायत्री नगर स्थित महर्षि बाल्मीकि मन्दिर पर आयोजित जन्मदिवस समारोह के दौरान पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू ने समाजसेवियों, पालिका कर्मियों व बाल्मीकि समाज के लोगों के साथ विधिवत पूजन अर्चन उपरान्त महाकाव्य रामायण के रचियता आदिकवि महर्षि बाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका जन्मोत्सव मनाया। इस मौके पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन के प्रदेश मंत्री सोनू कुमार, जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र सेवी, सभासद शिवराम सिंह यादव, अर्जुन सिंह, आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, श्रीनवेश यादव सहित कई अन्य समाजसेवियों व बाल्मीकि समाज के लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।