लखना:- नगर लखना में चल रही श्रीरामलीला महोत्सव में कानपुर से आये लीला के कलाकारों के द्वारा भव्य मंचन किया जा रहा है। जिसमें कि कलाकारों के द्वारा मेघनाद वध लीला का भव्य मंचन किया गया।
इससे पूर्व ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि ओम शंकर शुक्ला, अतुल प्रकाश त्रिपाठी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम लक्ष्मण की आरती करके आशीर्वाद प्राप्त कर लीला का शुभारंभ किया गया।
कस्बे के रामलीला मैदान मंगलवार को रामलीला का रोमांचक मंचन हुआ। इस दौरान मेघनाथ वध का दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसे देखने के लिए सैंकड़ों दर्शक उमड़ पड़े और भाव-विभोर हो गए। कलाकारों ने मेघनाथ और राम-लक्ष्मण के बीच के द्वंद्व को अत्यंत सजीव और नाटकीय अंदाज में मंचित किया। इस लीला का दर्शकों के द्वारा जमकर सराहना की गयी।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि ओम शंकर शुक्ला व अतुल प्रकाश त्रिपाठी का महोत्सव अध्यक्ष प्रताप सिंह पाल,महामंत्री संदीप पाल व कोषाध्यक्ष विशाल सोनी व पदाधिकारी जगरुप कुशवाहा,हिंमांशु यादव,गोलू मिश्रा,रामू यादव,हर्षित व पिंटू महाराज के द्वारा माल्यापर्ण करके व पंगडी पहनाकर व शाॅल उडाकर स्वागत किया गया।
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बकेवर थानाध्यक्ष विपिन मलिक व लखना चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार मय पुलिस फोर्स के मुस्तैदी से रामलीला महोत्सव को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में उपस्थित रहे।