लखना:- नगर लखना में चल रही श्रीरामलीला महोत्सव में कानपुर से आये लीला के कलाकारों के द्वारा भव्य मंचन किया जा रहा है। जिसमें कि कलाकारों के द्वारा लंका दहन लीला का भव्य मंचन किया गया। इससे पूर्व लीला का लखना नगर पूर्व शाखा प्रबंधक केडी अनुराग त्रिपाठी के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम लक्ष्मण की आरती करके आशीर्वाद प्राप्त कर लीला का शुभारंभ किया गया।

इस लीला के मंचन के दौरान कलाकारों के द्वारा भव्य मंचन के साथ लंका को सजाया गया। जहां पर सीता की खोज करने पहुंचे हनुमान जी को लंकाधिपति रावण की सेना ने इस बानर को पकडकर दरबार में पेश किया तो उन्होंने बानर की पूंछ में आग लगा दी जिससे उक्त बानर रुपी हनुमान ने लंकाधिपती रावण की सोने की लंका को आग लगा दी। जिससे सोने की लंका धूंधू कर जलकर राख हो गयी। इस लीला का दर्शकों के द्वारा जमकर सराहना की गयी।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व बैंक मैनेजर कृष्णदेव त्रिपाठी व उनके पुत्र अनुराग त्रिपाठी का महोत्सव अध्यक्ष प्रताप सिंह पाल,महामंत्री संदीप पाल व कोषाध्यक्ष विशाल सोनी व पदाधिकारी जगरुप कुशवाहा,हिंमांशु यादव,गोलू मिश्रा,रामू यादव,हर्षित व पिंटू महाराज के द्वारा माल्यापर्ण करके व पंगडी पहनाकर व शाॅल उडाकर स्वागत किया गया।
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बकेवर थानाध्यक्ष विपिन मलिक व लखना चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार मय पुलिस फोर्स के मुस्तैदी से रामलीला महोत्सव को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में उपस्थित रहे।

