समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं इटावा के प्रथम नागरिक, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव (अंशुल यादव) का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने केक काटकर अंशुल यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जन्मदिन समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह लोगों ने जरूरतमंदों की सेवा और सामाजिक कार्यों का आयोजन कर जन्मदिन को विशेष रूप से मनाया।
पूरे दिन जिले में बधाइयों और शुभकामनाओं का दौर चलता रहा।