सदर विधानसभा अन्तर्गत ग्राम संतोषपुर घाट स्थित बघेल आश्रम एवं बघेल समारोह स्थल परिसर में माँ भगवती की प्रतिमा के समक्ष जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने विधिवत आरती उतारी।
इस अवसर पर उन्होंने जनपदवासियों के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से माता रानी की जयकारे लगाए और आरती में शामिल होकर धार्मिक वातावरण का आनंद लिया।
आश्रम परिसर में उपस्थित ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष का स्वागत किया और उनके साथ माँ भगवती की आरती में सहभागिता की।