फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, यूपीयूएमएस सैफई के डायलिसिस टेक्नोलॉजी विभाग के संकाय एवं छात्रों ने “आईएडीटीकॉन 2025” (भारतीय डायलिसिस टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन का 5वां राष्ट्रीय सम्मेलन) में सक्रिय भागीदारी कर संस्थान का नाम रोशन किया। यह सम्मेलन 20-21 सितंबर 2025 को अमृतेश्वरी ऑडिटोरियम, अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद में आयोजित हुआ।
सम्मेलन में वैज्ञानिक सत्र, केस प्रस्तुतियां, क्विज़, हैंड्स-ऑन स्टेशन और पुरस्कार वितरण के साथ-साथ डायलिसिस क्षेत्र से जुड़े अनेक नवीन विषयों पर चर्चा हुई। इनमें हेमोडायलिसिस मशीन का विकास, प्री-डायलिसिस वैस्कुलर मैपिंग, रीनल न्यूट्रिशन, होम डायलिसिस, पीडियाट्रिक डायलिसिस और क्वालिटी एश्योरेंस जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे।
विशेष रूप से डॉ. गजराम सिंह के वक्ता के रूप में महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की गई, जिन्होंने अपने विचारों से सीख और ज्ञान साझा करने की प्रेरणा दी। इस उपलब्धि से विभाग और विश्वविद्यालय दोनों का गौरव बढ़ा है।