आगामी त्योहारों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से एसएसपी इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन इटावा के परेड ग्राउंड पर पुलिस कर्मियों द्वारा दंगा/बलवा नियंत्रण मॉक ड्रिल आयोजित की गई।
इस मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस कर्मियों ने दंगों और असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने की रणनीतियों का अभ्यास किया। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल को तत्परता, अनुशासन और सटीक प्रतिक्रिया के लिए प्रशिक्षित करना था, ताकि त्योहारों के दौरान जन सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। एसएसपी ने कहा कि ऐसी ड्रिल्स से पुलिस कर्मियों का कौशल और आपातकालीन स्थिति में कार्य करने की क्षमता बढ़ती है।