इटावा डीपीएस में स्वर्गीय राम बेटी यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं तथा गणमान्य नागरिकों ने उनकी स्मृति को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं दो मिनट के मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना से हुई। वक्ताओं ने स्वर्गीय राम बेटी यादव के जीवन मूल्यों, समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद किया।
विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि स्वर्गीय यादव जी ने सदैव समाज के उत्थान के लिए कार्य किया। उनके आदर्श और शिक्षाएं आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगी। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वे उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाजहित के कार्यों में सक्रिय रहेंगे।