भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रथम ओमप्रताप सिंह बण्टू गौर ने किया।
बुधवार को स्थानीय सी0एच0सी0 पर आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा0 सैफ के साथ उद्घाटन करते हुए मण्डल अध्यक्ष ओमप्रताप सिंह बण्टू गौर ने कहा कि मनुष्य के जीवन में रक्तदान सबसे बडा पुण्य का कार्य है। क्योंकि आपके द्वारा दिये गये रक्त से किसी व्यक्ति को जीवनदान मिलता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति पूर्णतया स्वस्थ है, तो उसे आवश्यकतानुसार चिकित्सीय परामर्श उपरान्त रक्तदान अवश्य करना चाहिये। इस मौके पर करीब एक दर्जन से अधिक पार्टी पदाधिकारियों ने रक्तदान किया। जिन्हें चिकित्सालय द्वारा प्रमाण पत्र भेंटकर उनका स्वागत सम्मान व उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर मण्डल महामंत्री जयदीप त्रिपाठी, त्रिलोकी पोरवाल, मण्डल उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता, जितेंद्र राजावत मोनू, इमरान खान, सभासद सुशील पोरवाल नानू बाबा, शैलेन्द्र सिंह बउआ, सेक्टर संयोजक पुनीत पोरवाल, अंकित कठेरिया, अंशु पाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।