यूपी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूपीयूएमएस) ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान कायम की है। फार्मेसी विभाग की डॉ. कमला पाठक और डॉ. अंकुर वैद्य को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठित सूची में विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों के रूप में शामिल किया गया।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने गर्व व्यक्त किया और माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने दोनों वैज्ञानिकों को इस उल्लेखनीय सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी।
यह सम्मान न केवल डॉ. कमला पाठक और डॉ. अंकुर वैद्य के व्यक्तिगत योगदान को मान्यता देता है, बल्कि यूपीयूएमएस के शोध और शिक्षा क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता की दिशा में किए गए प्रयासों का भी प्रतीक है। इस उपलब्धि से छात्रों और शोधकर्ताओं में प्रेरणा का संचार हुआ है और विश्वविद्यालय का वैश्विक स्तर पर गौरव बढ़ा है।