व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में 24 सितम्बर से शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इस अभियान के तहत व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित और उनके पदाधिकारी नगरपालिका टीम के साथ मिलकर बाजार में मुनादी कराई।
जिला अध्यक्ष ने व्यापारियों से अपील की कि वे अपना सामान केवल अपनी दुकानों के भीतर ही रखें। उन्होंने बताया कि त्यौहारों के समय बाजारों में भीड़ बढ़ जाती है और अतिक्रमण की वजह से सड़कों पर जाम लग जाता है, जिससे ग्राहकों को बाजार आने में परेशानी होती है।
अभियान में नगरपालिका पालिका टीम के सदस्य आरआई प्रदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस पहल का उद्देश्य बाजार में अनुशासन बनाए रखना और ग्राहकों तथा व्यापारियों के लिए सुविधाजनक वातावरण सुनिश्चित करना है।