महेवा:- परशुराम सेवा समिति उ.प्र. की एक आवश्यक बैठक डमरू रेस्टोरेंट बहेड़ा रोड महेवा में संपन्न हुयी l बैठक की अध्यक्षता संरक्षक अरविंद तिवारी ने की तथा संचालन प्रदेश महामन्त्री विनय कुमार द्विवेदी ने किया l परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने कहा कि संगठन को सक्रियता प्रदान करने के लिए शीघ्र ही सदस्यता अभियान शुरू किया जायेगा l उन्होंने कहा कि सक्रिय लोगों को ही जिम्मेदारी दी जाएगी l
जिलाध्यक्ष अनुपम तिवारी अन्नू ने कहा कि संगठन के प्रचार व प्रसार के लिए गाँव स्तर से लोगों को जोडा जायेगा l बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी l बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक हरि प्रकाश चौधरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष गोपालजी मिश्रा, प्रदेश संगठन मंत्री रोहित चौधरी, जिला महामन्त्री राज तिवारी, युवा जिलाध्यक्ष शिवम शुक्ला, प्रवीन तिवारी आदि पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे l