विकास भवन में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पात्र युवाओं को प्रोत्साहन राशि और सिलेबस किट वितरित की गई।
योजना के अंतर्गत इंटरमीडिएट उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क ‘ओ’ लेवल और ‘सीसीसी’ सर्टिफिकेट कोर्स के लिए नामांकित किया जाता है। इस पहल का उद्देश्य डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना और पिछड़े वर्ग (OBC) के युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से बेहतर रोजगार अवसर उपलब्ध कराना है।
मुख्य अतिथि सरिता भदौरिया, भाजपा नेता अजय धाकरे सहित कई पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। अतिथियों ने कहा कि यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें तकनीकी शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना से जुड़कर युवा न केवल डिजिटल क्षेत्र में दक्ष बनेंगे बल्कि सरकारी एवं निजी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त करेंगे।