जनपद के बकेवर कस्बे में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की सातवीं शाखा का मंगलवार को भव्य शुभारंभ किया गया। यह अवसर क्षेत्रवासियों के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ क्योंकि नई शाखा के खुलने से स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों, किसानों एवं युवा उद्यमियों को अब आधुनिक बैंकिंग सुविधाएँ उनके अपने नगर में ही आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश क्षेत्र प्रमुख तेजपाल सिंह एवं क्षेत्र प्रमुख देवेंद्र कुमार चौबे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शाखा का उद्घाटन किया। इस दौरान बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, शाखा प्रबंधक, कर्मचारीगण, नगर के सम्मानित नागरिक, व्यापारी वर्ग तथा बड़ी संख्या में ग्राहक उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने शाखा के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी और ग्रामीणों को भी बैंकिंग सेवाओं के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा।