ला मेमोरिया रिमसोनियन एलुमनाई मीट 4.0 का आयोजन 21 सितम्बर को भव्य रूप से किया गया, जिसमें माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने शिरकत की।
इस अवसर पर देश-विदेश से आए यूपीयूएमएस सैफई के पूर्व छात्र-छात्राएँ एकजुट हुए। कार्यक्रम में उन्होंने अपने अनुभव साझा किए, पुराने साथियों के साथ सुनहरी यादों को ताज़ा किया और अपने संस्थान की उपलब्धियों व गौरव का उत्सव मनाया।
मुख्य आकर्षण कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह का प्रेरणादायी संबोधन रहा। उन्होंने पूर्व छात्रों से आह्वान किया कि वे सदैव चिकित्सा आचार संहिता का पालन करें, चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर प्रयासरत रहें और वैश्विक स्तर पर यूपीयूएमएस की साख को और ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ।