राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने की।
इस अवसर पर प्रभारी उपायुक्त स्वतः रोजगार, समस्त जिला मिशन मैनेजर एवं ब्लॉक मिशन मैनेजर उपस्थित रहे। बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के लाभार्थियों तक अधिक से अधिक सुविधाएं समयबद्ध तरीके से पहुँचें और ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका संवर्धन के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।